scorecardresearch
 

राजा मामला: कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं

कांग्रेस ने आज उच्चतम न्यायालय द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए अनुमति देने पर लंबे समय तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार किया.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस ने आज उच्चतम न्यायालय द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए अनुमति देने पर लंबे समय तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार किया.

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं द्वारा ए राजा मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा किये गये सवाल रिपीट सवाल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे पता नहीं है कोर्ट ने क्या कहा है.. क्या यह टिप्पणी है, निर्देश है या आदेश है.. जब तक डिटेल नहीं देख लेते उस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि जो कुछ भी कहा गया है उसकी पहले पार्टी और सरकार समीक्षा करेगी और उसके बाद तय करेगी कि क्या जवाब देना है. जब तक कि अदालत ने क्या कहा है उसका पूरा ब्यौरा नहीं देख लिया जाये उस पर टिप्पणी करना कठिन है.

Advertisement

पार्टी ने संचार मंत्री ए राजा द्वारा अपने इस्तीफे के लिए दिये गये तर्कों का भी समर्थन किया ओर कहा कि राजा ने खुद कहा है कि उन्होंने अपने पार्टी नेता से बात करने के बाद अपने विवेक से इस्तीफा देने का फैसला किया है और साथ ही कहा कि उन्होंने संसदीय लोकतंत्र के सुगमता से कामकाज के लिए ऐसा किया है. हमे उनकी टिप्पणी से असहमत होने का कोई कारण नजर नहीं आता.

अहमद ने साफ तौर पर कहा कि न न तो उनकी पार्टी और न न ही सरकार टूजी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के पक्ष में है. उन्होंने हालांकि राजा के खिलाफ सीएजी की टिप्पणियों पर पूछे गये सवालों का जवाब टाल दिया.

Advertisement
Advertisement