scorecardresearch
 

करकरे पर दिये बयान को दिग्विजय ने स्पष्ट किया

वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह के खबरों में आये इस बयान ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है कि मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे मुस्लिमों के लिए भगवान थे. सिंह ने अपने इस बयान को एक तरह से स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका कहने का मतलब यह था कि मुस्लिमों को करकरे में खुदा का फरिश्ता दिखाई दिया.

Advertisement
X

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह के खबरों में आये इस बयान ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है कि मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे मुस्लिमों के लिए भगवान थे. सिंह ने अपने इस बयान को एक तरह से स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका कहने का मतलब यह था कि मुस्लिमों को करकरे में खुदा का फरिश्ता दिखाई दिया.

कांग्रेस ने सिंह के खबरों में आये बयान पर सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा कि किसी भी धर्म में आप मनुष्य की तुलना भगवान से नहीं कर सकते. हो सकता है कि उन्होंने :सिंह: इसका इस्तेमाल कहावत के तौर पर किया हो.

उधर सिंह ने कहा कि मैंने कहा था कि जब हेमंत करकरे ने मालेगांव विस्फोट में शामिल कुछ लोगों (कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों) को गिरफ्तार किया था तो मुस्लिमों को राहत मिली. उन्हें महसूस हुआ कि कम से कम इस ईमानदार पुलिस अधिकारी ने ऐसे वक्त पर समुदाय से धब्बे को हटाया है जब आतंकी मामलों में केवल मुस्लिमों को पकड़ा जा रहा था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि करकरे में उन्हें खुदा का फरिश्ता मिल गया है. वे इसलिए करकरे का बहुत सम्मान करते थे. करकरे की मौत 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के दौरान हो गयी थी. वह मालेगांव विस्फोट मामले में जांच कर रहे थे जिसमें दक्षिणपंथी हिंदू संगठन अभिनव भारत के लोग कथित तौर पर शामिल थे.

इससे पहले खबरों में दिग्विजय के हवाले से कहा गया था कि हेमंत करकरे देश में मुस्लिमों के लिए खुदा के तौर पर आये. उन्होंने समुदाय को बदनामी से बचाया. सिंह ने मुंबई में एक पुस्तक विमोचन समारोह में यह बयान दिया था.

उनकी इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया में भाजपा ने आरोप लगाया था कि उनका मकसद नफरत फैलाना है.

Advertisement
Advertisement