महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोनिया गांधी के द्वारा इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद राज्यपाल के. शंकरनारायणन को अपना इस्तीफा सौंपा. शंकरनारायणन ने चव्हाण का इस्तीफा स्वीकार किया आगे की व्यवस्था होने तक उनसे पद पर बने रहने को कहा.
इसके बाद अशोक चव्हाण ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. यहां उन्होंने अपने इस्तीफे के संबंध में विस्तार से चर्चा की. चव्हाण ने कहा, ‘मैंने ही पिछले हफ्ते ही इस्तीफे की पेशकश की थी. आदर्श सोसाईटी घोटाले में जांच के बाद सच सामने आ जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘कोई भी एजेंसी जांच करे सच का सामने आना बेहद जरूरी है.’
चव्हाण ने खुद को पार्टी का आदर्श कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वो बतौर कार्यकर्ता हमेशा काम करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी के आदर्शों का हमेशा पालन किया है.’
उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के नेताओं पर पूरा भरोसा है. आदर्श सोसाईटी घोटाले मामले में हर तरह की जांच का स्वागत है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने हाईकमान के फैसले का स्वागत किया है.’