राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायवती पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने उनपर पार्कों और प्रतिमाओं का निर्माण कर केंद्र द्वारा दिए गए धन का अधिकतम दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी को सलाह देने की कोई आवश्यकता नहीं है. केंद्र से अधिकतम कोष हासिल करने के बावजूद वह हमेशा कोष की भूखी हैं. यह ऐसा राज्य है जहां अधिकतम कोष का दुरुपयोग किया गया है. अल्वी ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिमा समेत प्रतिमाओं और पार्कों का निर्माण करने के लिए कोष का दुरुपयोग किया. ऐसा हमारे देश में नहीं सुना गया.
यूपी में नौटंकी न करें राहुल गांधी: मायावती
कांग्रेस प्रवक्ता मायावती की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि वोट बैंक की राजनीति करने और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करने की बजाय राहुल गांधी को केंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के सांसद के तौर पर उन्हें उत्तर प्रदेश के लिए कल्याणकारी कार्यों और परियोजनाओं के लिए धन जारी करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए.
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय'
मायावती ने यह भी कहा था कि कांग्रेस महासचिव को मुद्रास्फीति के मुद्दे और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर भी मदद करनी चाहिए. इससे जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.