गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डूबते जहाज से तुलना पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए मोदी को एक ‘राजनीतिक आतंकवादी’ करार दिया और उन पर आरोप लगाया कि वह राज्य में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर असली मुद्दों से ध्यान बंटाने का प्रयास कर रहे हैं.
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने प्रदेश भाजपा कार्यकारणी की राजकोट में बैठक के दौरान मोदी की ओर से दिये गए भाषण पर प्रतिक्रिया में कहा, ‘मोदी राजनीतिक क्षेत्र में एक आतंकवादी हैं.’ मोदी ने अपने इस भाषण में केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की आलोचना की थी.
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा की ही नैया डूबने वाली है क्योंकि उसमें कई छेद हो गए हैं.
कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उसे केंद्र को निशाना साधने की बजाय गुजरात में अपने शासन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए.
तिवारी ने कहा, ‘यह अधिक उचित होगा यदि वे (भाजपा) गुजरात चुनाव से कुछ महीने पहले असली मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए अपने उपर लगे आरोपों को लेकर गुजरात के लोगों को जवाब दें.’
उन्होंने आरोप लगाया कि कैग रिपोर्ट में गुजरात सरकार को विभिन्न तरह की असामान्यताओं, गलत कार्यों और भ्रष्टाचार को लेकर अभ्यारोपित किया गया है मोढवाडिया ने संजय जोशी के भाजपा छोड़ने को लेकर मोदी पर निशानस साधते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने प्रबल विरोधी से ‘भयभीत’ थे और इसी वजह से उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर उन्हें हटाने के लिए दबाव डाला.
इससे पहले दिन में मोदी ने राजकोट में संप्रग सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि उसे नहीं पता कि ‘जहाज में छेद’ है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का जहाज डूब रहा है’ क्योंकि उसने मानवशक्ति का गलत आकलन करके उसे चोट पहुंचायी है.’