शिवसेना ने सामना के माध्यम से रैली के नाम पर मोटा चंदा देने की खबर पर कांग्रेस की जम कर आलोचना की है. दरअसल महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे और पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी के बीच हुई बातचीत से यह खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र में सोनिया गांधी की रैली के लिए वहां के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मोटा चंदा देना पड़ा.
सोनिया गांधी की रैली से ठीक एक दिन पहले नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माणिक राव ठाकरे और पूर्व मंत्री को रैली में होनेवाले खर्चे की उगाही को लेकर बातचीत करते सुना गया. ये दोनों नेता जब आपस में बात कर रहे थे तो वहां कैमरा और माइक ऑन था और दोनों की बातचीत रिकॉर्ड हो गई.
उधर सोनिया गांधी आज महाराष्ट्र के वर्धा में रैली कर रही हैं. सोनिया की आज होनेवाली इस रैली को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस ने खूब तैयारी की है. लेकिन रैली के लिए जिस तरह मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मोटी रकम उगाहने की बात सामने आ रही है उससे रैली का रंग फीका पड़ सकता है.
वैसे रैलियों के नाम पर मोटी उगाही करने का मामला कोई नया नहीं है लेकिन विपक्ष को कांग्रेस पर हमला करने का मौका तो मिल ही गया है.