उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को एक रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में ही राज्य से लोगों का सबसे अधिक पलायन हुआ.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने केंद्र में ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी सबसे अधिक समय तक शासन किया और उसी दौरान यहां से अधिक लोगों का पलायन हुआ. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जाकर बस गए. कांग्रेस ने यदि अपने शासनकाल के दौरान रोजगार के अवसर पैदा किए होते तो यह नौबत नहीं आती.'
मायावती ने केंद्र सरकार पर उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'केंद्र सरकार ने राज्य को विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के लिए धनराशि मुहैया नहीं कराई.'
बसपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'मुलायम सिंह के समय में पुलिस भर्ती घोटाला और खाद्यान्न घोटाला हुआ. मुलायम के गुंडाराज से तंग आकर जनता ने बसपा को चुना.'
पार्टी से कई मंत्रियों और विधायकों को निकाले जाने पर मायावती ने कहा, 'दूसरे दलों से जो दागी लोग हमारी पार्टी में आए थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. अब वे अपनी सही जगह पर पहुंच गए हैं.' उन्होंने जनता से विपक्षी दलों के झांसे में नहीं आने की अपील की.