scorecardresearch
 

थाने पर पथराव मामले में कांग्रेस नेता समेत 7 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के बिरनो थाने पर शनिवार को हिंसक भीड़ द्वारा किये गए पथराव और तोड़फोड़ के मामले में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के बिरनो थाने पर शनिवार को हिंसक भीड़ द्वारा किये गए पथराव और तोड़फोड़ के मामले में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 22 अक्तूबर को कहोतरी गांव में एक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र बिंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस मामले में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता शैलेश सिंह के अलावा गुलाब राजभर, अवधेश कुमार, ओमप्रकाश, अनिल, शुकुल यादव तथा हवलदार यादव को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि कहोतरी गांव में पिछले शनिवार को आर. एन. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेद्र बिंद (35) का शव स्कूल परिसर के अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया था. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला होने का दावा कर रही थी, जबकि ग्रामीण उसे हत्या की वारदात बता रहे थे.

Advertisement

बिंद की मौत से नाराज ग्रामीण थाने के सामने उसका शव रखकर कथित हत्यारों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान पुलिस की जीप से सविता देवी नामक एक महिला के घायल होने से भीड़ उग्र हो गई और उसने थाने पर पथराव किया और तोड़फोड़ की तथा तीन जीपों को आग के हवाले कर दिया. इस झड़प में तीन थानेदारों समेत 23 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और लाठीचार्ज में करीब 12 लोग घायल भी हो गए थे.

Advertisement
Advertisement