scorecardresearch
 

गुजरात में चुनावी रैलियों में कांग्रेस नेताओं ने की मोदी की निंदा

विपक्षी कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के, राज्य के विकास संबंधी दावों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

Advertisement
X
आनंद शर्मा
आनंद शर्मा

विपक्षी कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के, राज्य के विकास संबंधी दावों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्रियों आनंद शर्मा, अजय माकन, एआईसीसी प्रवक्ता संदीप दीक्षित सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित रैलियों में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस नेता ने बंदर से की नरेंद्र मोदी की तुलना
गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि गुजरात जीडीपी विकास के मामले में बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ के पीछे नजर आता है. नरेंद्र मोदी कहते हें गुजरात तेजी से आगे बढ रहा है लेकिन बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ इससे आगे हैं.

तस्‍वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का जीवन...
केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन ने साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर में एक रैली में आरोप लगाया कि विकास के नाम पर सत्तारूढ भाजपा सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुयी है.

Advertisement

गांधीनगर में एक रैली में सांसद और एआईसीसी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को लेकर मोदी की टिप्पणी पर उनकी आलोचना की.

Advertisement
Advertisement