दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महारैली आयोजित की गई. इस रैली को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने संबोधित किया.
* बीजेपी ने लोकपाल बिल पास नहीं होने दिया: सोनिया गांधी
* गड्ढा खोदने वालों के लिए कुआं तैयार: सोनिया गांधी
* भ्रष्टाचार से आम आदमी परेशान है: सोनिया गांधी
* आम आदमी, गरीब की पार्टी है कांग्रेस: सोनिया
* सरकार और पार्टी पर आरोप लग रहे हैं: सोनिया गांधी
* प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, दिल्ली में विदेशी कंपनियों का कारोबार.
* विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
* एक लाख गांवों में बिजली पहुंचाई गई: पीएम
* जो फायदा नहीं जानते हैं, वो एफडीआई के विरोध में: पीएम
* पेट्रोलियम पर कड़े फैसले देशहित में लिए गए: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
* रिटेल एफडीआई से दूसरे देशों में लाभ, एफडीआई से नुकसान की बात गलत: PM
* एफडीआई से किसानों को मदद, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे: पीएम
* बिना सोचे समझे का एफडीआई का विरोध कर रहा है विपक्ष: राहुल गांधी
* राजनीति में युवाओं को मौका देना चाहिए: राहुल गांधी
* देश और युवाओं का हित चाहते हैं: राहुल गांधी
* किसानों का कर्ज हमारी सरकार ने माफ किया: राहुल गांधी
* भोजन के अधिकार का बिल तैयार है्: राहुल गांधी
* आम आदमी के लिए पार्टियों के दरवाजे बंद हो चुके हैं: राहुल गांधी
* दिल्ली की तस्वीर हमने बदली: राहुल गांधी
* आधी रोटी खाने वालों को देंगे पूरी रोटी: राहुल गांधी
* कांग्रेस को बदलने की जरुरत: राहुल गांधी
* विपक्ष के लोग केवल नकारात्मक बात करते हैं: राहुल गांधी
* आम आदमी के लिए और काम करेंगे: राहुल गांधी