scorecardresearch
 

BJP चुनाव के लिए हमेशा तैयार: रवि शंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह चुनाव के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन वह केंद्र सरकार को अस्थिर करने का प्रयास नहीं कर रही है.

Advertisement
X
रवि शंकर प्रसाद
रवि शंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि वह चुनाव के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन वह केंद्र सरकार को अस्थिर करने का प्रयास नहीं कर रही है.

Advertisement

भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है.' पार्टी यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कर रही है.

रविशंकर की टिप्पणी भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के उद्घाटन सम्बोधन के बाद आई है, जिन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का अपना कार्यकाल पूरा करना कठिन है.

रविशंकर ने स्पष्ट किया कि गडकरी की टिप्पणी केवल मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर थी. पार्टी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास नहीं कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बैठक में चर्चा का मुख्य मुद्दा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का भ्रष्टाचार रहा.

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के संबोधन से बैठक की शुरुआत हुई. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद गुरुवार और शुक्रवार को यहां पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुछ आर्थिक एवं राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा करने तथा इन्हें पारित करने की उम्मीद है.

बैठक में गडकरी के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, एम. वेंकैया नायडू, मुरली मनोहर जोशी तथा झारखण्ड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी शामिल हो रहे हैं. तीन दिन तक चलने वाली बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement