scorecardresearch
 

रामदेव ने कांग्रेस महासचिव पर बरसाए 'तीर'

बाबा रामदेव ने नाम लिये बिना कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह पीछे से घिनौने आरोप लगाना बंद करें और मीडिया के सामने हमसे सीधे सवाल जवाब करें.’

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने नाम लिये बिना कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह पीछे से घिनौने आरोप लगाना बंद करें और मीडिया के सामने हमसे सीधे सवाल जवाब करें.’

Advertisement

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा लगाये गये कुछ आरोपों का जिक्र करते हुए रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस के इन महासचिव ने सारी मर्यादाओं का उल्लंघन कर हमारे खिलाफ घिनौने षड्यंत्र रचे और मेरे गुरु को लापता कराने का आरोप तक मुझ पर लगाया.’

संवाददाताओं द्वारा बार-बार पूछने पर भी रामदेव ने कांग्रेस महासचिव का नाम नहीं लिया, लेकिन जितने भी संदर्भ दिये उससे उनका इशारा साफ तौर पर दिग्विजय सिंह की ओर था.

रामदेव ने कहा कि यह वही महासचिव हैं, जिनके कहने पर मध्य प्रदेश में मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके गये और जो अकसर उन्हें आरोपों में घेरते हैं.

योगगुरु ने कहा कि उनके गुरु को लापता करने का आरोप उन पर लगाया गया जबकि 2007 में उनके गुरु की गुमशुदगी के मामले में उत्तराखंड पुलिस की अंतिम रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मामला लंबे समय से लंबित है और इसमें भविष्य में भी कुछ पता चलने की संभावना नजर नहीं आती.

Advertisement

गौरतलब है कि गत वर्ष रामलीला मैदान में आधी रात के समय रामदेव के समर्थकों पर हुई पुलिस कार्रवाई के बाद दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि रामदेव का हाथ अपने गुरु की गुमशुदगी में है.

रामदेव ने रविवार को कहा कि जब 2007 में मुझे अपने गुरु की गुमशुदगी का पता चला था तो मैं लंदन में था और मैंने उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री बी सी खंडूड़ी से बात की थी.

उन्होंने कहा, ‘इस तरह का गैर जिम्मेदाराना आरोप एक दो बार नहीं हजार बार लगाया गया है.’

रामदेव ने कांग्रेस महासचिव पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘मैं अपने गुरु के बारे में ऐसा कैसे सोच सकता हूं. लगता है उनकी सोच खराब है. उन्होंने अपने बड़े-बुजुर्गों के साथ ऐसा किया होगा.’

योगगुरु ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के एक शख्स को आगे किया गया ‘जिसका नाम पुष्पराज शर्मा उर्फ पुष्प शुक्ला’ है. रामदेव के मुताबिक इस व्यक्ति के खिलाफ संसद मार्ग थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज है. रामदेव ने कहा कि उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से इस शख्स के बारे में जानकारी इकट्ठी की.

बाबा ने कहा, ‘आपराधिक प्रवृत्ति के पुष्पराज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस शख्स ने लोगों को प्रलोभन देकर मेरे खिलाफ गलत बयान रिकार्ड कराये.

Advertisement

रामदेव ने 2010 में अपने संगठन के एक कार्यकर्ता राजीव दीक्षित के छत्तीसगढ़ में निधन की घटना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि राजीव की मौत के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया जबकि मौजूद रिकार्ड से स्पष्ट है कि उनकी मौत बीमारी से हुई.

रामदेव ने दावा किया कि राजीव का इलाज जिन अस्पतालों में हुआ उनमें और उपचार करने वाले सभी डॉक्टरों के पास फाइलें मौजूद हैं. उनके पास भी रिकार्ड हैं जो बताते हैं कि राजीव की मौत दिल की बीमारी से हुई.

योगगुरु ने कहा, ‘हमने अपने सार्वजनिक और निजी जीवन में कभी दोहरे मापदंड नहीं अपनाये. निजी जीवन का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया. लेकिन हमारे ऊपर ऐसे आरोप लगाये गये हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. दिवंगत राजीव भाई की मौत में हमारा क्या स्वार्थ हो सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम मीडिया के माध्यम से आरोप लगाने वालों को चुनौती देते हैं कि कायरों की तरह एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए पीछे से घिनौने और घटिया आरोप लगाना छोड़ें और सामने आकर बात करें.’

रामदेव ने यह भी कहा, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) से अनुरोध करूंगा कि जब उनकी पार्टी ऐसी विपत्तियों और घोटालों में घिरी है तो या तो ऐसे लोगों को साथ रखने के बारे में फिर से सोचें या उनके बयानों की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी खुद ले.’

Advertisement
Advertisement