कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि तीन कंपनियों ने करोड़ों रुपए की कर चोरी की है जिनमें उनके परिवार के सदस्य पार्टनर हैं.
कांग्रेस नेता वी एस उगरप्पा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कथित कर चोरी के संबंध में कुछ दस्तावेज जारी करते हुए मामले की गहन जांच की मांग की. उन्होंने शिमोगा की तीन कंपनियों के खिलाफ आरोप लगाए जिनके मालिक येदियुरप्पा, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के एस ईश्वरप्पा और उनके परिवार के सदस्य हैं.
कांग्रेस नेता ने दस्तावेजों का जिक्र करते हुए दावा किया कि केंद्रीय उत्पाद अधिकारियों के छापे में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है.
उगरप्पा ने आरोप लगाया कि सभी तीनों कंपनियां एक ही स्थान से एक ही उत्पाद तैयार कर रही थी और एक ही व्यक्ति सभी कंपनियों का प्रबंधक था.
उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनियों ने केंद्रीय बिक्री कर, मूल्य वर्धित कर (वैट) और आयकर आदि की चोरी के उद्देश्य से विभिन्न कदम उठाए.