कांग्रेस में बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक फेरबदल दीवाली के बाद हो सकता है, जिसमें पार्टी महासचिव राहुल गांधी को अधिक महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यदि फेरबदल 22 नवंबर से पहले नहीं होता है, तो यह संसद के शीतकालीन सत्र के बाद हो सकता है. संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.
कांग्रेस के एक नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, 'कोई जल्दबाजी नहीं है.'
कांग्रेस हालांकि नौ नवंबर को दिल्ली से सटे हरियाणा के सूरजकुंड में समीक्षा व रणनीति बैठक की तैयारियों में जुटी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसका पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल से कोई लेनादेना नहीं है.
पार्टी के नेताओं के अनुसार, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में फेरबदल की तैयारी कर ली गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यह तय करेंगी कि इसकी घोषणा किस वक्त की जानी है.