scorecardresearch
 

किरण की धनराशि लौटाने की पेशकश, दिग्विजय ने जतायी आपत्ति

इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा करने के बावजूद आयोजकों से बिजनेस क्लास का खर्च लेने के आरोपों का सामना कर रहीं अन्ना हज़ारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि उन्हें आमंत्रित करने वालों को वह यात्रा खर्च के ऐवज में ली गयी अधिक राशि लौटा देंगी.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

Advertisement

इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा करने के बावजूद आयोजकों से बिजनेस क्लास का खर्च लेने के आरोपों का सामना कर रहीं अन्ना हज़ारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि उन्हें आमंत्रित करने वालों को वह यात्रा खर्च के ऐवज में ली गयी अधिक राशि लौटा देंगी.

हालांकि, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसे तो ए. राजा भी धनराशि लौटा कर जेल से बाहर आ सकते हैं.

किरण ने ट्वीटर पर लिखा, ‘इंडिया विज़न फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने ट्रेवल एजेंट से कहा है कि वह बकाया राशि तुरंत लौटा दें. उन्होंने एक प्रस्ताव पारित कर मुझे भी आमंत्रण के अनुसार ही यात्रा करने के निर्देश दिये हैं. इससे मनमर्जी से काम करने की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती.’ इंडिया विज़न फाउंडेशन को किरण ही चलाती हैं.

Advertisement

आमंत्रित करने वालों से यात्रा के लिये अधिक खर्च हासिल करने का आरोप लगने के बाद से किरण विवादों में हैं. उन पर वीरता पदक का इस्तेमाल कर विमान टिकटों के लिये छूट हासिल करने और व्याख्यान देने के लिये आमंत्रित करने वालों से पूरा यात्रा खर्च वसूलने का आरोप लगा है.

अपने बचाव में किरण कह चुकी हैं कि इस राशि से उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर लाभ हासिल नहीं किया है. इस धनराशि का इंडिया विज़न फाउंडेशन के लिये बचत के रूप में इस्तेमाल किया गया और इसे सामाजिक कार्यों में खर्च किया गया.

किरण की पेशकश पर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘इसके ये मायने हैं कि अगर भ्रष्ट व्यक्ति धनराशि लौटा दे तो उसे उसके अपराध के लिये दोषमुक्त कर दिया जायेगा. ऐसा है तो (2-जी मामले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री) ए. राजा क्यों जेल में हैं. राजा भी धन लौटा सकते हैं और बाहर आ सकते हैं?’ पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस वर्मा ने भी किरण के स्पष्टीकरण का विरोध किया है.

Advertisement
Advertisement