scorecardresearch
 

बुंदेलखण्ड पैकेज के कार्यों में अनियमितता पर सदन में कांग्रेस का हंगामा

केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए ‘बुंदेलखण्ड पैकेज’ में मध्यप्रदेश के हिस्से को लेकर विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार पर अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए, जबकि सरकार का कहना था कि वह मामले की जांच करा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
X

केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए ‘बुंदेलखण्ड पैकेज’ में मध्यप्रदेश के हिस्से को लेकर विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार पर अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए, जबकि सरकार का कहना था कि वह मामले की जांच करा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

वन विभाग में बुंदेलखण्ड पैकेज के चल रहे कार्यो का उल्लेख करते हुए यह मामला कांग्रेस के नारायण प्रजापति ने प्रश्नकाल में उठाया. वन मंत्री सरताज सिंह के उत्तर के बीच हस्तक्षेप करते हुए विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा तैयार कराए गए ‘स्टाप डैम’ की तकनीकी मंजूरी ही नहीं ली गई तथा कई ‘स्टाप डैम’ पहली बरसात में ही बह गए.

सिंह ने स्वीकार किया कि पैकेज के तहत सागर जिले में हुए कार्य किसी निर्माण एजेंसी अथवा ठेकेदार से नहीं कराए गए. इसलिए उनके नाम, काम और भुगतान राशि के बारे में विवरण देना संभव नहीं है.

Advertisement
Advertisement