कांग्रेस ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के हिंदुओं और देशभक्त जनता से भारत में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच नहीं होने देने के लिये किये गये आह्वान की कड़ी आलोचना की.
पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा, ‘शिवसेना हर समय गतिरोध और व्यवधान क्यों डालती है. उन्हें कुछ अच्छा भी करना चाहिए. हममें से अनेक लोग यह सोचते हैं कि हमें कला और खेल में राजनीति नहीं लानी चाहिए.’
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने बयान में ‘हिंदुओं और देशभक्त जनता’ से आह्वान किया कि जब तक केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट्र खेलने के लिए ‘अतीत को बिसार देने’ का अपना बयान वापस नहीं लेते, वे भारत में आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच नहीं होने दें.