आपातकाल के दौरान हुई ज्यादतियों के लिए कांग्रेस ने संजय गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस के 125 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी की ओर से निकाली गई किताब 'कांग्रेस एंड द मेकिंग आफ द नेशन' में ये बातें लिखी गई हैं. प्रणव मुखर्जी और आनन्द शर्मा के संपादन में निकली इस किताब ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है.
आपातकाल को बदनाम करने की पूरी जिम्मेदारी संजय गांधी पर डाल दी गई है. किताब में लिखा है कि संजय गांधी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को सहयोग दिया, तो सरकार ने भी उनकी खुलकर मदद की. लेकिन संजय गांधी ने जिस तरह मनमाने और तानाशाही तरीके से कार्यक्रम चलाया, उसे लोगों ने पसंद नहीं किया.
यही नहीं, संजय गांधी के झुग्गी हटाओ, दहेज विरोधी और साक्षरता मिशन को भी मनमाने और तानाशाही रवैए की वजह से लोगों ने पंसद नहीं किया. किताब में लिखा है कि आपातकाल को लोगों ने शुरू में तो पसंद किया, लेकिन बाद में लोगों को सरकार का मनमाना रवैया अखरने लगा.