scorecardresearch
 

राजनीतिक दलों से लोकपाल विधेयक के मसौदे पर करेंगे चर्चाः सिब्बल

सरकार ने कहा कि लोकपाल विधेयक के मसौदे को मंजूरी के लिये केंद्रीय कैबिनेट के पास भेजने से पहले वह उस पर राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करेगी.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

सरकार ने कहा कि लोकपाल विधेयक के मसौदे को मंजूरी के लिये केंद्रीय कैबिनेट के पास भेजने से पहले वह उस पर राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करेगी.

Advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार लोकपाल मसौदा संयुक्त समिति द्वारा तैयार किये जाने वाले मसौदे के बारे में मुख्यमंत्रियों के भी विचार जानेगी.

उन्होंने कहा, ‘सरकार मसौदे को कैबिनेट के पास भेजने से पहले राजनीतिक दलों से उनके विचार जानेगी. मसौदे को लेकर जो भी सहमति और असहमति वाले बिंदु होंगे, उन्हें राजनीतिक दलों के समक्ष रखा जायेगा.’

कैबिनेट में पेश होने के बाद लोकपाल मसौदा विधेयक का क्या होगा, इस पर सिब्बल ने कहा कि इसे संसद में पेश किया जायेगा और संसद फिर इसे स्थायी समिति के पास भेजने का फैसला कर सकती है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने का मुद्दा महत्वपूर्ण है और सरकार यह नहीं मानती कि समाज के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाकर कुछ गलत किया है.

प्रभावशाली लोकपाल बनाने की कोशिशें करने का श्रेय समाज के सदस्यों को देते हुए सिब्बल ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं की सभी मांगें स्वीकार करना संभव नहीं है.

Advertisement

मसौदा समिति में सरकार की ओर से शामिल सिब्बल ने गांधीवादी अन्ना हज़ारे को गुजरात सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं करने के लिये आड़े हाथ लिया जहां लोकायुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि हज़ारे को कर्नाटक में भी अनशन करना चाहिये जहां मुख्यमंत्री बी. एस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

सिब्बल ने कहा, ‘हज़ारे गुजरात में अनशन क्यों नहीं करते जहां लोकायुक्त नहीं है. कर्नाटक में भी उन्हें अनशन करना चाहिये.’

Advertisement
Advertisement