कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर भट्टा पारसौल काण्ड की न्यायिक जांच की घोषणा नहीं हो जाती और ‘एनआरएचएम’ (नेशनल रूरल हेल्थ मिशन) में व्याप्त भ्रष्टाचार के संदर्भ में आरटीआई के तहत राहुल गांधी द्वारा मांगी गयी जानकारी उपलब्ध नहीं करा दी जाती तो कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे.
यह घोषणा पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी के प्रदेश अधिवेशन में पारित पार्टी के 23 सूत्री राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद की.
लगभग दो घंटे चले विचार-विमर्श के बाद इन प्रस्तावों के सर्वसम्मति से पारित हो जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि पार्टी भट्टा पारसौल की न्यायिक जांच तथा एनआरएचएम में आरटीआई के तहत मांगी गयी जानकारी पाने के प्रति संकल्पबद्ध है और यदि राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में 15 दिन के अन्दर कार्यवाही नहीं की जाती तो पार्टी पूरे प्रदेश में जेल भरो आन्दोलन करेगी.
कांग्रेस अधिवेशन में पारित प्रस्ताव में पूर्वाचल के बुनकरों, किसानों, दलितों और महिलाओं की समस्याओं एवं उन पर हो रहे अत्याचार तथा चीनी मिलों को ओने-पौने दामों में बेचे जाने के मुद्दे प्रमुखता से उठाये गये हैं.
प्रस्ताव में छोटे राज्यों की वकालत के साथ-साथ भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बुन्देलखण्ड की समस्या तथा भूमि अधिग्रहण तथा कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे भी शामिल हैं.