विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु में सीटों के बंटवारे को लेकर उधेड़बुन शुरू हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएमके ने कांग्रेस को 60 सीटों की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी इस संबंध में कुछ भी निर्णय नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग ने अभी मंगलवार को ही छह राज्यों में चुनाव कराये जाने की घोषणा की है. तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर 13 अप्रैल को चुनाव कराया जाना तय किया गया है.
मतगणना 13 मई को होगी. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता तत्काल प्रभाव में आ चुकी है.