scorecardresearch
 

यूपी में अगली सरकार कांग्रेस की होगी: दिग्विजय

कांग्रेस में उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह ने अगले साल वहां होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का पूरा भरोसा जताते हुए कहा है कि राज्य में पार्टी किसी बड़े राजनीतिक दल से चुनावी गठजोड़ नहीं करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस में उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह ने अगले साल वहां होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का पूरा भरोसा जताते हुए कहा है कि राज्य में पार्टी किसी बड़े राजनीतिक दल से चुनावी गठजोड़ नहीं करेगी.

सिंह ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि हम उत्तरप्रदेश में निश्चित रूप से अगली सरकार बनाने जा रहे हैं और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी जैसे किसी भी बड़े राजनीतिक दल से चुनावी गठजोड़ नहीं करेंगे.

उन्होने कहा कि बड़ी पार्टियों के बजाए हम समान विचार वाले छोटे राजनीतिक दलों से गठजोड़ पर विचार करेंगे और उनसे सीटों का तालमेल करना पसंद करेंगे.

उत्तर प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वाराणसी संभाग के प्रवक्ता राजेश खत्री द्वारा हाल ही उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर सवाल पूछने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राज्य का प्रभारी होने के नाते उनके मन में किसी भी नेता अथवा कार्यकर्ता के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. यदि किसी को उनसे कोई शिकायत है, तो वह उसे सुनने को तैयार हैं.

Advertisement

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश का कोई भी नेता यदि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलना चाहता है और उनकी शिकायत करना चाहता है, तो वह उसकी उनसे मुलाकात तय कराने में मदद भी अवश्य करेंगे.

उल्लेखनीय है कि खत्री ने सोनिया से सिंह को उनके गैर जिम्मेदार बयानों के लिए उत्तर प्रदेश के प्रभार से हटाने की मांग करते हुए कहा था कि यदि इस पर शीघ्र अमल नहीं हुआ, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement
Advertisement