कांग्रेस 2014 का चुनाव राहुल गांधी के नाम पर लड़ेगी, केंद्रीय मंत्री हरीश रावत के मुताबिक भले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी को सरकार में शामिल करने की बात कह रहे हो पर राहुल गांधी 2014 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनें हर कांग्रेसी यही चाहता है.
हरीश रावत ने कहा की अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन इसमें राहुल गांधी की भूमिका अहम रहेगी. हरीश रावत से पहले केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का भी राहुल प्रेम जाग चुका है.