scorecardresearch
 

यूपी में कांग्रेस अकेले ही बनाएगी सरकार: दिग्विजय

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा, 'राहुल गांधी और सोनिया गांधी के प्रति लोग अपना विश्वास दिखा रहे हैं. बसपा सरकार के खिलाफ चल रही लहर का लाभ कांग्रेस को ही मिलेगा और उसे किसी अन्य के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के बाद अपने बूते सरकार बनाएगी. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'एंटी इन्कम्बेंसी सरकार के खिलाफ है. जहां तक बात है कि यह किसके पक्ष में जाएगा तो यह बात साफ हो चुकी है कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष तो नहीं है. समाजवादी पार्टी की बात करें तो मायावती से पहले जनता ने उनके शासनकाल को भी देखा है. लोगों के पास कांग्रेस के रूप में एक अच्छा विकल्प मौजूद है.'

दिग्विजय सिंह ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. जो वादा पार्टी के घोषणा पत्र में पहले ही शामिल किया गया है उसे बताने का अधिकार होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement