कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को आगामी 22 नवम्बर से शुरू होने जा रहे उत्तरप्रदेश के दौरे में विरोधी दलों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के सामूहिक इस्तीफों तथा घेराव का सामना भी करना पड़ सकता है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के सूत्रों के अनुसार राहुल द्वारा प्रदेश के लोगों को कथित तौर पर ‘भिखारी’ कहने तथा इलाहाबाद में उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले को लेकर बहराइच में पार्टी कारकुन राहुल को काले झंडे दिखाकर विरोध जताएंगे.
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रान्तीय महासचिव शैलेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अपनी व्यक्तिगत राजनीति को चमकाने के लिये पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए हाल में पार्टी में शामिल हुए लोगों को विधानसभा के टिकट से नवाज दिया है तथा कुछ नेताओं के निर्वाचन क्षेत्रों में असंगत बदलाव करवाये हैं.
गुप्ता ने बताया कि जिले के तमाम निष्ठावान कांग्रेस पदाधिकारियों ने निर्णय किया है कि वे राहुल के बहराइच आने पर इस मनमानी के विरुद्ध उनका घेराव कर उन्हें अपने-अपने पदों से इस्तीफा सौंपेंगे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की चुनावी संभावनाओ को चमकाने की कवायद के तहत राहुल 22 नवम्बर को बाराबंकी से अपने प्रदेश दौरे की शुरूआत करेंगे. इस दौरान वह बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के साथ कुशीनगर में जनसम्पर्क और सभाओं में शिरकत करेंगे. उनके छह दिवसीय दौरे का समापन कुशीनगर में चुनावी जनसभा के साथ होगा.