राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख के सी सुदर्शन द्वारा सोनिया गांधी के बारे में की गई टिप्पणियों के विरोध में दिल्ली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया.
उधर जालंधर में भी जिला कांग्रेस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में की गयी टिप्पणियों के विरोध में गुरुवार को संघ और सुदर्शन के खिलाफ नारेबाजी की तथा उनका पुतला जलाया.
जालंधर के बीएमसी चौक पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के जिला प्रमुख अरुण वालिया की अगुवाई में एकत्रित होकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और संगठन के पूर्व प्रमुख के सी सुदर्शन के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया.
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण वालिया ने कहा कि त्याग की मूर्ति सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना संघ और सुदर्शन के मानसिक दिवालियेपन का द्योतक है. इन बयानों से यह परिलक्षित होता है कि पूरा संगठन और उसके पूर्व प्रमुख कुंठा के शिकार हो गए हैं. वालिया ने कहा, ‘सुदर्शनजी की यह टिप्पणी अशोभनीय है और एक घिनौनी हरकत है.
उन्हें कांग्रेस प्रमुख से माफी मांगनी चाहिए.’ इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव विरेंदर शर्मा ने कहा, ‘भगवा उग्रवाद में संघ का नाम आने से पूरा संगठन कुंठित हो गया है. इस ओर से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. सुदर्शन अगर सोनियाजी से माफी नहीं मांगते हैं तो संघ की सभी शाखाओं में जा कर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी.’ उल्लेखनीय है कि बुधवार को के सी सुदर्शन ने सोनिया गांधी पर कई तरह के आरोप लगाये थे.