scorecardresearch
 

एफडीआई और सब्सिडी कटौती को कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ने सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक सुधारों का अनुमोदन किया.

Advertisement
X
कांग्रेस
कांग्रेस

बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति और तृणमूल कांग्रेस के संप्रग सरकार से अलग होने की पृष्ठभूमि में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ने सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक सुधारों का अनुमोदन किया.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर करीब पौने दो घंटे चली सीडब्ल्यूसी की बैठक में आर्थिक सुधारों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई. पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल (भाजपा) की भूमिका को नकारात्मक करार दिया.

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आर्थिक सुधार जरूरी कदम है और सरकार ने उस दिशा में पहल की है.’

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीडब्ल्यूसी से कहा कि अर्थव्यवस्था जब तक मजबूत स्थिति में नहीं होगी, तब तक प्रमुख कल्याणकारी कार्यक्रम प्रभावी तरीके से लागू नहीं किये जा सकेंगे. सीडब्ल्यूसी ने एक प्रस्ताव पारित कर सरकार के आर्थिक सुधारों की पहल का अनुमोदन किया.

सोनिया ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल (भाजपा) की भूमिका नकारात्मक है और उन्हें जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए जैसा पूर्व में कांग्रेस ने निभाया था. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिर है और इसे कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ इलाकों में पैदा हुई संप्रदायिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की, साथ ही स्थिति के सामान्य होने पर संतोष व्यक्त किया.

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीडब्ल्यूसी को उन सभी स्थितियों के बारे में बताया जिसके कारण हाल ही में आर्थिक सुधार के फैसले लेने पड़े.

चिदंबरम का इशारा हाल ही में डीजल की कीमतों में वृद्धि, एलपीजी गैस सिलिंडर की राशनिंग और बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की मंजूरी के सरकार के फैसले की ओर था.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी समेत 30 सदस्य मौजूद थे.

द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सीडब्ल्यूसी से कहा कि सरकार के किसी कार्य में कोई कमी नहीं आयेगी तथा गरीबों एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य जारी रहेंगे.

कांग्रेस कार्यसमिति ने आर्थिक सुधार जारी रहने और महंगाई पर रोक लगाने की जरूरत को रेखांकित किया.

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि दुनिया भर में जो आर्थिक हालात है, उससे भारत प्रभावित न हो, इसके लिए आर्थिक सुधार जरूरी हैं. पहले भी ऐसी स्थितियां आईं लेकिन अपनी आर्थिक नीतियों के कारण भारत बचा रहा.

द्विवेदी ने चिदंबरम का हवाला देते हुए कहा कि अगर हम अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक नहीं करेंगे तब गरीबों, पिछड़ों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कल्याण योजनाओं को प्रभावी ढंग से आगे नहीं बढ़ा पायेंगे.

Advertisement

चिदंबरम ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष आर्थिक सुधार के तीन कदमों का उल्लेख किया. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में ज्यादा पैसा आए ताकि रुपये की कीमत नहीं घटे. उत्पादन बढ़े ताकि मुद्रास्फीति नहीं बढ़े और सब्सिडी पर रोक लगे.

उन्होंने कहा कि विकास, गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए किये जा रहे कार्यों में कोई बाधा नहीं आयेगी, जो कांग्रेस की नीति रही है. राहुल गांधी के बारे में पूछे गए एक सवाल पर द्विवेदी ने बताया कि एक सदस्य ने जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के बाद चुने गए लोगों को अधिकार नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया.

इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें इस पर ध्यान देना चाहिए.’द्विवेदी ने कहा कि बैठक के दौरान किसी विशेष राज्य के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement