अहम राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है. बैठक का एजेंडा तो साफ नहीं है. लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि बैठक में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया जाएगा.
इसके साथ ही ये संदेश देने की कोशिश भी की जाएगी कि भ्रष्टाचार, महंगाई और आर्थिक सुधारों के मसले पर विपक्ष के निशाने पर खड़े प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस एकजुट है.
मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा
सरकार से तृणमूल कांग्रेस नाता तोड़ने के बाद बने सियासी हालात की समीक्षा भी बैठक में की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल पर चर्चा
पिछले कुछ अर्से से पार्टी में राहुल गांधी की बड़ी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हैं. सीडब्ल्यूसी की बैठक में इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है.
इसी क्रम में पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल पर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि पार्टी में बदलाव के संकेत अर्से से मिल रहे हैं. इस फेरबदल के ठीक पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी महासचिवों से रिपोर्ट ली जाएगी.
तेलंगाना के मसले पर भी चर्चा
बैठक में तेलंगाना के मसले पर भी चर्चा हो सकती है. पार्टी के भीतर तेजी से ये राय बनी है कि तेलंगाना के मसले को और लटकाना ठीक नहीं है. कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहमन सोनिया गांधी, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से मिले थे. यही नहीं टीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव भी सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली में हैं. इससे अटकलें तेज हैं कि तेलंगाना पर फैसला जल्द होने वाला है.
कुल मिलाकर सीडब्ल्यूसी की आज की बैठक में अहम फैसले से ज्यादा ध्यान ये संदेश देने पर होगा कि पार्टी और सरकार एकजुट है.