सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसके पास बहुमत के लिए आवश्यक संख्या है और तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थन वापस लिए जाने की स्थिति में भी वह अल्पमत में नहीं है.
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल, दोनों ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि तृणमूल सांसदों के बाहर हो जाने के बाद भी सरकार के पास 545 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के लिए आवश्यक संख्या है.
खुर्शीद ने इस बात से इंकार किया कि दूसरे सबसे बड़े सहयोगी द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद संप्रग सरकार अल्पमत में आ जाएगी. खुर्शीद ने कहा कि हमारी सरकार अल्पमत में नहीं है. यह साबित करना होगा कि सरकार अल्पमत में है और गणित यह बताता है कि हम अल्पमत में नहीं हैं, क्योंकि अन्य दलों का हमें समर्थन है.
खुर्शीद ने कहा कि अन्य दलों के समर्थन हैं, तबतक जबतक कि वे अपना समर्थन वापस नहीं ले लेते. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि संप्रग के पास 300 से अधिक सांसदों का समर्थन है.