प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण के मुद्दे पर ‘व्यापक आम सहमति’ बनाने की जरूरत है.
जमीयत उलेमा ए हिंद की आंध्र प्रदेश इकाई से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, जमीयत के एक ज्ञापन पर मनमोहन सिंह ने संगठन के अध्यक्ष मौलाना करी मोहम्मद उस्मान को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.
विज्ञप्ति के मुताबिक, मनमोहन सिंह ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण के मुद्दे पर ‘व्यापक आम सहमति’ बनाने की जरूरत है. मुस्लिम समुदाय की भलाई के लिए उठाए कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का बजट वर्ष 2007 में 500 करोड़ रुपये था जिसे वर्ष 2010-11 के लिए बढ़ाकर 2600 करोड़ रुपये किया गया है.