राजधानी दिल्ली में ठंड के तेवर सख़्त होते जा रहे हैं. पिछले 3 दिनों से बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अगले दो दिन में ठंड और बढ़ने का अनुमान है. मतलब ये कि नए साल के जश्न पर सर्दी की मार पड़ सकती है.
बूंदाबांदी की वजह से सड़कों पर नमी होने की वजह से फ़िसलन बढ़ी है और साथ ही हादसों का ख़तरा भी. हालांकि बूंदाबादी की वजह से तापमान में थोड़ा इज़ाफ़ा हुआ है लेकिन बारिश थमने के बाद ठंड की मार और ख़तरनाक होने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश बंद होते ही पारा नीचे जाएगा और कोहरा फिर से पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लेगा.
बर्फ़बारी ने जम्मू के भी कई इलाकों में दिक्कतें बढ़ाई हैं. कटरा से लेकर पटनीटॉप और बनिहाल तक बर्फ़बारी हुई है. मां वैष्णो देवी मंदिर के आसपास बारिश भी हुई और बर्फ़बारी भी. हालांकि वैष्णोंदेवी के भक्तों का उत्साह कहीं कम नहीं हुआ है.भक्त पूरे जोशो खरोस के साथ माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें दिक्कतों का सामना ज़रूर करना पड़ रहा है.
खराब मौसम और धुंध को देखते हुए इस इलाके में चॉपर की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा पत्नीटाप, बनिहाल, पंथयाल में जमकर बर्फबारी हो रही है. पंथयाल में भारी बर्फबारी से तकरीबन ढाई सौ ट्रक हाईवे पर फंस गए हैं.