न्यूजीलैंड की तरफ से पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाला सबसे युवा बल्लेबाज बनने वाले केन विलियमसन ने कहा कि भारतीय स्पिनरों का सामना करने के लिये तैयारियों के दौरान की गयी कड़ी मेहनत पहले टेस्ट मैच में उनके काम आई.
विलियमसन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था, ‘हमें यहां आने से पहले पता था कि हमें शीर्ष स्तरीय स्पिन गेंदबाजी का सामना करना पड़ेगा. धैर्य अहम था. हमने इसके लिए काफी कड़ी तैयारी की और इसका फायदा मिला.’ विलियमसन 131 रन के साथ न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहे जिससे मेहमान टीम ने 459 रन बनाये. मेजबान टीम को सिर्फ 28 रन की बढ़त मिली.
इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और क्रिस मार्टिन की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने की दहलीज पर है. मार्टिन ने दूसरी पारी में 25 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे भारत 82 रन पर छह विकेट गंवा चुका है और उसकी कुल बढ़त 110 रन की है.
उन्होंने कहा, ‘हम स्वाभाव से आक्रामक हैं. हमारे गेंदबाजों (मार्टिन) ने बेहतरीन प्रयास किया. जब (भारत का) तीसरा विकेट गिरा तो हम जोश में आ गये और उनके बल्लेबाजों पर टूट पड़ने का फैसला किया.’