बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे एनआरआई बिजनेसमैन संत सिंह चटवाल को पद्मभूषण दिए जाने से खासे नाराज हैं.
मुंडे का आरोप है कि जिस का नाम नौ मिलियन डॉलर के बैंक फर्जीवाड़े में उछला, जिसके खिलाफ सीबीआई जांच हुई, उस शख्स को इतना बड़ा सम्मान दिया जाना गलत है. मुंडे ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री को चिठ्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने चटवाल से ये सम्मान वापस लेने की बात कही है.
चटवाल को बैंक फर्जीवाड़े मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिली, जिसके बाद वो देश छोड़कर चले गए थे.