scorecardresearch
 

कुक ने एंडरसन और ब्राड का बचाव किया

इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल के इस दावे को बकवास करार दिया कि टीम उनके साथी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड गेंद से छेड़छाड़ में शामिल थे.

Advertisement
X
एलिस्टेयर कुक
एलिस्टेयर कुक

Advertisement

इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल के इस दावे को बकवास करार दिया कि टीम उनके साथी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड गेंद से छेड़छाड़ में शामिल थे.

गुल ने दावा किया कि एंडरसन ने पाकिस्तान के 2010 के इंग्लैंड दौरे में गेंद से छेड़छाड़ की थी तथा ब्राड ने आस्ट्रेलिया की पिछली एशेज श्रृंखला में यही काम किया था. कुक ने अपने गेंदबाजों का पूरी तरह से बचाव किया और कहा कि यदि गुल ने ऐसा देखा था तो उन्हें आईसीसी से बात करनी चाहिए थी.

कुक ने इंग्लैंड की टीम के पांच वन डे और एक टी-20 मैच के लिये भारत रवाना होने से पहले हीथ्रो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि हमने कभी गेंद से छेड़छाड़ नहीं की और यदि उसे किसी तरह की शिकायत थी तो उसे इस बारे में आईसीसी को बताना चाहिए था.

Advertisement
Advertisement