इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल के इस दावे को बकवास करार दिया कि टीम उनके साथी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड गेंद से छेड़छाड़ में शामिल थे.
गुल ने दावा किया कि एंडरसन ने पाकिस्तान के 2010 के इंग्लैंड दौरे में गेंद से छेड़छाड़ की थी तथा ब्राड ने आस्ट्रेलिया की पिछली एशेज श्रृंखला में यही काम किया था. कुक ने अपने गेंदबाजों का पूरी तरह से बचाव किया और कहा कि यदि गुल ने ऐसा देखा था तो उन्हें आईसीसी से बात करनी चाहिए थी.
कुक ने इंग्लैंड की टीम के पांच वन डे और एक टी-20 मैच के लिये भारत रवाना होने से पहले हीथ्रो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि हमने कभी गेंद से छेड़छाड़ नहीं की और यदि उसे किसी तरह की शिकायत थी तो उसे इस बारे में आईसीसी को बताना चाहिए था.