scorecardresearch
 

आतंकियों का समन्वित हमला है मुम्बई विस्फोट: चिदंबरम

मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्‍फोटों पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुम्बई श्रृंखलाबद्ध बम धमाका आतंकवादियों का समन्वित हमला है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम

मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्‍फोटों पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुम्बई श्रृंखलाबद्ध बम धमाका आतंकवादियों का समन्वित हमला है.

Advertisement

गौरतलब है कि मुम्बई में भीड़भाड़ वाले स्थान पर शाम करीब पौने सात बजे तीन श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए. चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘इसलिए हम मानते हैं कि यह आतंकवादियों की ओर से किया गया समन्वित हमला था.’ उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि मुम्बई स्थित एनएसजी केंद्र को तैयार रहने को कहा गया है और विस्फोट के बाद की स्थिति से निपटने वाले प्रतिष्ठित बल को देश की वित्तीय राजधानी में भेजा जा रहा है.

चिदंबरम ने कहा कि सेंट्रल फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की टीम को यहां और हैदराबाद से मुम्बई भेजा रहा है. उन्होंने कहा कि आईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एनआईए का दल मुम्बई के लिए रवाना हो रही है.

Advertisement
Advertisement