scorecardresearch
 

बेलगाम महंगाई पर विपक्ष के बीच संसद में समन्वय स्थापित हुआ है: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बेलगाम महंगाई पर विपक्ष के बीच संसद के फ्लोर पर एक प्रकार से समन्वय स्थापित हुआ है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बेलगाम महंगाई पर विपक्ष के बीच संसद के फ्लोर पर एक प्रकार से समन्वय स्थापित हुआ है.

अपनी सेवा यात्रा के तीसरे चरण में शेखपुरा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘महंगाई बेलगाम हो गयी है. संसद में विपक्ष ने महंगाई के सवाल पर एक समन्वय के साथ इस सवाल को उठाने का निर्णय किया है.

विपक्ष का कोई भी खेमा हो यदि उनमें तालमेल स्थापित होता है तो सरकार पर नकेल कसने और सरकार को सही दिशा में ले जाने में मदद मिलती है.’ नीतीश ने कहा कि संसद के भीतर यदि एकता होगी तो सरकार पर दबाव बनेगा और जनता का काम होगा.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से संप्रग सरकार को समर्थन दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘केंद्र में सत्ता के बाहर रहने के बावजूद लालू हर मौके पर संप्रग का साथ दे रहे हैं. संप्रग ने उन्हें बड़ा सम्मान दिया है और अपने फ्रंट में जगह दी है.’ इससे पहले शेखपुरा रवाना होने से पहले पटना हवाई अड्डे पर कई गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं. अपनी सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 23 और 24 नवंबर को शेखपुरा में रहेंगे.

Advertisement
Advertisement