scorecardresearch
 

भ्रष्ट राजनेता देश की किस्मत का फैसला कर रहे है: टीम अन्ना

भंग हो चुकी टीम अन्ना ने आरोप लगाया कि देश की किस्मत कुछ गिने चुने भ्रष्ट राजनीतिकों और कॉरपोरेट के हाथ में है और इनकी ओर से उत्पन्न चुनौती का मुकाबला करने के लिए सही नेतृत्व की जरूरत है.

Advertisement
X
टीम अन्ना
टीम अन्ना

भंग हो चुकी टीम अन्ना ने आरोप लगाया कि देश की किस्मत कुछ गिने चुने भ्रष्ट राजनीतिकों और कॉरपोरेट के हाथ में है और इनकी ओर से उत्पन्न चुनौती का मुकाबला करने के लिए सही नेतृत्व की जरूरत है.

Advertisement

लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संबोधन पर टिप्पणी करते हुए अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर यह बात लिखी.

केजरीवाल ने लिखा, ‘आज हमारी किस्मत चंद भ्रष्ट राजनीतिकों, अधिकारियों और कॉरपोरेट के हाथों में हैं. उम्मीद करते हैं कि एक दिन हम सच्चा लोकतंत्र हासिल करेंगे.’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिन लोगों को जीवन में बहुत कम हासिल है, उनके लिए कानून में अधिक प्रावधान किये जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि एक दिन हमें सही अथरे में स्वतंत्रता मिलेगी जब लोग अपनी किस्मत का फैसला खुद कर सकेंगे जब राजनीति का मकसद लोगों की सेवा करना होगा, पैसा बनाना नहीं.’

प्रधानमंत्री के संबोधन पर टिप्पणी करते हुए बेदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने लोकपाल विधेयक पास किया है. लेकिन यह नहीं बताया कि किस प्रकार का विधेयक? ऐसा जो सीबीआई को और कमजोर करेगा, कानून के बारे में लोगों की निरक्षरता का फायदा उठायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री का अभिभाषण यह संकेत देता है कि क्या किया जा सकता है. समस्या यह है कि कैसे, कौन और कब होगा. विश्वास की भारी कमी है.’

उन्होंने कहा कि देश के समक्ष दो अहम चुनौतियां हैं, राजनीतिक भ्रष्टाचार और नौकरशाही की असंवेदनशीलता. दोनों में परिवर्तन के लिए सही नेतृत्व की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement