भ्रष्टचार को ‘अरूचिकर मुद्दा’ और ‘बहुत बड़ी बुराई ’ बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि जबतक पूरा राजनीतिक तंत्र इससे प्रभावी ढंग से निबटने में कामयाब नहीं होता तबतक देश में शांति नहीं होगी.
आडवाणी ने यहां एक पुस्तक के लोकार्पण के अवसर संवाददाताओं से कहा, ‘भ्रष्टाचार देश में बहुत बड़ी बुराई है. यह एक प्रकार की ऐसी बुराई है जिसका सामना सभी सही सोच वाले लोगों को मिलकर करने की जरूरत है.’
उन्होंने कहा कि वह ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश में सबसे आगे रही है. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के अलावा भ्रष्टाचार भी एक ऐसा मुद्दा बन गया है जिसको लेकर आम आदमी भी परेशानी महसूस कर रहा है.
उन्होंने कहा , ‘जब तक पूरा राजनीतिक तंत्र इससे कारगर ढंग से निबटने में कामयाब नहीं होता, तबतक देश में शांति नहीं होगी.’ आडवाणी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और कैग समेत संवैधानिक संस्थानों तथा मीडिया ने देश को परेशान करने वाले इस मुद्दे को काफी प्रभावी ढंग से उठाया है. इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, आदर्श आवासीय सोसायटी और टूजी स्पेक्ट्रम घोटाल का हवाला दिया.