नाइजीरिया की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी पर रिश्वत कांड के तहत मामला दर्ज किया है.
भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के अनुसार चेनी पर तेल कारोबार से जुड़ी हैलिबर्टन कंपनी में उच्च पद रहने के दौरान रिश्वत कांड में शामिल होने का आरोप है.
नाइजीरिया के आर्थिक एवं वित्तीय अपराध आयोग ने चेनी पर रिश्वत से जुड़े 16 मामले दर्ज किए हैं.
कथित रूप से 24 करोड़ डालर के रिश्वत कांड से जुड़े मामले में चेनी को नाइजीरिया की अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है.