पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी नेता नवाज शरीफ ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के ‘काले शासन’ की अगली कड़ी करार दिया. शरीफ ने चेतावनी दी कि उनकी पार्टी ऐसे हालात में पीपीपी सरकार को ज्यादा समय तक समर्थन जारी नहीं रख पाएगी.
शरीफ ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार अब चरम पर पहुंच गया है और सरकार हर सरकारी संस्था को तबाह कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुशासन, भ्रष्टाचार, अराजकता, गरीबी, बेरोजगारी और अप्रत्याशित मूल्य बढ़ोतरी ने आम लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है और ऐसे हालात क्रांति की मांग करते हैं.