scorecardresearch
 

अन्‍ना के अल्‍टीमेटम पर राहुल का पलटवार

अन्ना हजारे को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दिया है करारा जवाब. राहुल गांधी अन्ना की ही स्टाइल में निकल पड़े हैं, उनके अल्टीमेटम से मुकाबला करने. राहुल ने कहा है कि भ्रष्टाचार से लोकतांत्रिक तरीके से ही निपटा जा सकता है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

अन्ना हजारे को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दिया है करारा जवाब. राहुल गांधी अन्ना की ही स्टाइल में निकल पड़े हैं, उनके अल्टीमेटम से मुकाबला करने. राहुल ने कहा है कि भ्रष्टाचार से लोकतांत्रिक तरीके से ही निपटा जा सकता है.

अन्ना के अल्टीमेटम से कांग्रेस तिलमिला गई है. रालेगण के संत पर हालांकि सीधा हमला तो किसी भी कांग्रेस नेता ने नहीं बोला लेकिन दूसरे तरीकों से तीर जरूर छोड़े. राहुल गांधी ने इशारों में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का जो तरीका अन्ना हजारे का है वो सही नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लोकतंत्र के जरिए ही लड़ी जा सकती है.

राहुल गांधी के इस बयान ने साफ कर दिया है कि अन्ना के अल्टीमेटम से कांग्रेस घबराने वाली नहीं है. वैसे भी जिस युवा शक्ति की बात अन्ना हजारे करते हैं, उसी युवा शक्ति को रिझाने में लगे हैं राहुल गांधी. वरना दिल्ली के रोहिणी में सभा को संबोधित करने गए राहुल गांधी आम जनता की तरह मेट्रो से नहीं जाते. और ना ही नीचे उतर कर रेडियो टैक्सी पकड़ते.

अन्ना के खिलाफ राहुल के तेवर देखकर कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी अन्ना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अन्ना के खिलाफ कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया है लेकिन अन्ना के तेवर भी तीखे हैं यानी जनलोकपाल को लेकर अन्ना और कांग्रेस के बीच लंबी लड़ाई छिड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement