योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दे ने भारत की छवि को धूमिल किया है.
खेलों के आयोजन में हुए भ्रष्टाचार की अलोचना करने वालों की भारी संख्या में खुद को भी शामिल करते हुए योग गुरु ने संवाददाताओं को बताया कि जहां एक ओर भारतीय एथलिटों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश के नाम को गौरवान्वित किया है वहीं इस वृहत खेल आयोजन में हुए कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे ने भारत की छवि को धूमिल किया है.
उन्होंने दावा किया कि खेलों के आयोजन में एक लाख करोड़ रुपये व्यय किए गये है जबकि इसे घटाकर 10,000 करोड़ रुपये किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि कथित भ्रष्टाचार के लिए केवल खेल संयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी या दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. सच्चाई यह है कि इसके लिए पूरी सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन में योग ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वह कभी भी भारतीय राजनीति में नहीं शामिल होंगे लेकिन चुनाव को लेकर धन और बाहु बल पर नियंत्रण पाये जाने की सख्त जरूरत है.