scorecardresearch
 

एक कानून से नहीं मिटेगा भ्रष्टाचार: पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को आईआईएम, कोलकाता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए माना कि सरकारी ठेकों में भ्रष्‍टाचार है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को आईआईएम, कोलकाता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए माना कि सरकारी ठेकों में भ्रष्‍टाचार है.

Advertisement
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

प्रधानमंत्री ने भ्रष्‍टाचार के प्रति सरकार की संजीदगी को दोहराते हुए कहा कि किसी भी एक कानून से भ्रष्‍टाचार नहीं मिटेगा.

पीएम ने कहा कि लोकपाल बिल को लेकर स्‍टैंडिग कमेटी के पास अधिकार है कि वह उसमें बदलाव कर सकती है. लोगों को चाहिए कि वह अपने सांसदों के जरिए स्‍टैंडिग कमेटी तक अपनी बातें पहुंचाए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में न्‍यायिक सुधार की भी जरूरत है.

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बात गलत है कि उदारीकरण से भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा मिला है.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी सम्बंध पक्षों को अपने सांसदों और विधेयक पर विचार कर रही स्थाई समिति को अपने विचारों से अवगत कराना चाहिए.

Advertisement

फोटो: अन्‍ना के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक

कोलकाता में भारतीय प्रबंधन संस्थान में एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाने का प्रावधान है लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. एक संस्थान के रूप में लोकपाल की स्थापना से निश्चित तौर पर सहायता मिलेगी लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं हो सकता.'

Advertisement
Advertisement