scorecardresearch
 

भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधक: रामदेव

प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधक है. इसकी मार से आम आदमी बुरी तरह त्रस्त है.

Advertisement
X

प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधक है. इसकी मार से आम आदमी बुरी तरह त्रस्त है.

Advertisement

देहरादून में मुफ्त में लोगों को योग शिक्षा देने आये बाबा रामदेव ने कार्यक्रम स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि देशवासियों को भ्रष्टचार को जड़ से उखाडने के लिए आगे आना चाहिये. उन्होंने भ्रष्टाचारियों को रावण के तुल्य बताते हुये कहा कि आने वाले दिनों में जब राम कृष्ण जैसे लोग होंगे तो रावण और कंस जैसे लोगों का अपने आप सफाया हो जायेगा.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और विकास के प्रति उपेक्षा से ही नक्सलवाद जैसी समस्यायें उत्पन्न होती हैं. वर्तमान परिस्थितियों में भारत का विकास भ्रष्टाचार को समाप्त करके ही संभव है. योग गुरु ने कहा कि देश की व्यवस्था में भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें गहरे तक जमा ली है. इसे समाप्त करने के लिए सभी को एक जुट होना पड़ेगा. {mospagebreak}

उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि राजनैतिक समस्याओं का हल राजनीति के माध्यम से ही हो सकता है और आवश्यकता पड़ी तो वह राजनीति में भी उतर सकते हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि उनके द्वारा चलाई जाने वाली भारत स्वाभिमान यात्रा का मुख्य रूप से पांच उद्देश्य हैं. इसमें भ्रष्टाचार और कालेधन की अर्थ व्यवस्था को समाप्त करना, देश का लूटा हुआ लगभग तीन सौ लाख करोड़ रुपये वापस लाना, गरीबी भूख और अभाव से देश को मुक्त करना, देश का सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना शामिल है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. दिन की शुरूआत यदि योग से हो तो तन और मन भी शुद्ध रहता है. योग से पूरा दिन अनुकूल रहता है. उन्होंने कहा कि युवा अपनी यात्रा के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि लोगों को न केवल योग की जानकारी दे सकें बल्कि यह भी बता सकें कि एक आदर्श भारत की रचना किस तरह से की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement