अपनी कंपनियों में हो रहे घालमेल को लेकर आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने किसी भी विवाद के जिक्र से परहेज किया और भ्रष्टाचार, खराब प्रशासन और बेरोजगारी के मुद्दों पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
पार्टी का समर्थन हासिल होने के बाद गडकरी ने किन्नौर जिले के आदिवासी बहुल रेकोंग पोए और शिमला के अंदरूनी में चोपाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए अपने पूर्ती समूह में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों की चर्चा से परहेज किया. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत नहीं की.
भाजपा ने शुक्रवार रात उनके इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों को विराम देते हुए उनके प्रति पार्टी का पूरा समर्थन होने की घोषणा की थी और मीडिया रिपोर्टों को ‘निराधार और गलत’ करार दिया था.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने आठ वर्ष की छोटी अवधि को छोड़कर देश में सबसे अधिक समय तक शासन किया. कांग्रेस ने जनता को गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आधारभूत संरचना की कमी उपहार के रूप में दिया है.’
नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर गरीबी मिटाने के लिए किये गए वादों को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों की मदद करने के बदले सत्ताधारी पार्टी ने बड़े नेताओं और उद्योग घरानों की मदद की लेकिन गरीबों की स्थिति सुधारने, बेरोजगारी पर रोक लगाने और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने राजग और संप्रग शासनों की तुलना करते हुए कहा कि राजग शासन के दौरान कीमतें स्थिर थीं, रुपया मजबूत था और आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए कदम उठाये गए थे.
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार सभी मोचरें पर असफल है और उसने देश के समग्र विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.
गडकरी ने कहा, ‘किसान आत्महत्या कर रहे हैं, आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन सरकार इन समस्याओं को सुलझाने में बुरी तरह से असफल है.