scorecardresearch
 

दिग्विजय सिंह का आह्वान, पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हों

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार, 18 मई को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने गिले शिकवे दूर कर उनसे एकजुट होने का आह्वान किया.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार, 18 मई को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने गिले शिकवे दूर कर उनसे एकजुट होने का आह्वान किया.

प्रदेश में पार्टी के मजबूत स्थिति में होने का दावा करते हुए सिंह ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी और कहा कि यह वक्त पार्टी के बारे में शिकायत करने का नही बल्कि एकजुट होकर सकारात्मक भाव से काम करने का है.

दिग्विजय सिंह 18 मई को बनारस में शुरु हुए पार्टी के दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘यदि मेरे किसी काम से पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’ उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में महत्वाकांक्षा होती है और यह स्वाभाविक भी है लेकिन हममें से हर एक को महसूस करना चाहिए कि अपनी महत्वाकांक्षाओं के कारण पार्टी का नुकसान नहीं हो.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पिछले 22 वर्षों से सत्ता से बाहर होने के दौरान लोगों को सपा, बसपा और भाजपा का कुशासन झेलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2012 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस लें.

पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली सफलता का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि राजनीतिक पंडित पार्टी को 80 में से सिर्फ सात आठ सीटें मिलने की बात कर रहे थे मगर पार्टी ने सबको गलत साबित करते हुए 22 सीटों पर जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में जनता एक बार फिर कांग्रेस के साथ जुड़ रही है.
दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि बिगडती कानून व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार से त्रस्त उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा, ‘लोगों को सोनिया गांधी और राहुल गांधी में पूरी आस्था है. हमारे लिए वर्ष 2012 में एक बार फिर प्रदेश में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभरने का अवसर है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती सरकार में भ्रष्टाचार ने संस्थागत रुप ले लिया है और अधिकारियों की नियुक्ति तक पैसे लेकर होती है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मायावती सरकार किसानों से जमीन लेकर उद्योगपतियों को दे रही है और उसे दलितों तथा पिछड़ों की कोई चिंता नही है.

उन्होंने कहा कि पार्टी अधिवेशन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की जायेगी और जो भी सुझाव सामने आयेंगे, कांग्रेस कार्यसमिति उस पर विचार कर आगे की रणनीति तय करेगी.

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के बारे में सिंह ने कहा कि इस संबंध में पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जायेगा.

बाद में अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनने आये हैं और उन्हें सुनने के बाद अपनी बात कहेंगे.

राहुल ने कहा, ‘मै यहां आपकी बात सुनने आया हूं. आपके विचार सुनने के बाद ही मैं अपनी बात कहूंगा.’ अधिवेशन के आयोजकों ने इस मौके पर राहुल गांधी को ‘यथार्थ गीता’ की एक प्रति भी सौंपी. इसके बाद दिग्विजय ने कहा कि राहुल जी पिछले कुछ महीनों से गीता का अध्ययन कर रहे है.

Advertisement
Advertisement