scorecardresearch
 

देश में ‘सच्ची संघीय व्यवस्था’ की जरूरत- मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि राज्यों की स्थिति भिखारियों सरीखी हो गई है, जिन्हें छोटी-छोटी जरुरतों के लिए भी केंद्र का मोहताज होना पड़ता है, जबकि हमारे देश में सच्ची संघीय व्यवस्था की जरुरत है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि राज्यों की स्थिति भिखारियों सरीखी हो गई है, जिन्हें छोटी-छोटी जरुरतों के लिए भी केंद्र का मोहताज होना पड़ता है, जबकि हमारे देश में सच्ची संघीय व्यवस्था की जरुरत है.

Advertisement

केंद्र पर मनमानी नीतियां तैयार करने और उन्हें राज्यों पर थोपने का आरोप लगाते हुए बादल ने देश में कनाडा और अमेरिका की तरह सच्ची संघीय व्यवस्था की जरुरत बतायी, जिसका प्रमुख लक्ष्य केंद्र और राज्य सरकार के बीच समान रुप से राजस्व के स्रोतों का वितरण हो. स्वाधीनता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि भारत विश्व का ऐसा देश है, जहां पर गरीबों की सबसे बड़ी आबादी निवास करती है.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के चौंसठ साल के बाद भी हम उन्हें बेहतर जिंदगी के लिए आधारभूत जरुरतों को मुहैया कराने में सक्षम नहीं हो पाए हैं. बादल ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, हमारी सत्तर फीसदी आबादी गरीब है और उन्हें प्रतिदिन महज बीस रुपया मिलता है.

Advertisement
Advertisement