scorecardresearch
 

ईंधन के दाम में वृद्धि पर देशभर में विरोध

विपक्षी दलों ने ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया और संप्रग के कुछ घटक दलों ने कड़ी चेतावनी दी जिसके बाद कांग्रेस ने पार्टी शासित राज्यों में आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए कर घटाने को कहा.

Advertisement
X

Advertisement

विपक्षी दलों ने ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया और संप्रग के कुछ घटक दलों ने कड़ी चेतावनी दी जिसके बाद कांग्रेस ने पार्टी शासित राज्यों में आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए कर घटाने को कहा.

आम आदमी पर एक और आघात करने को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए राजनीतिक दलों ने डीजल, एलपीजी और केरोसिन के दाम में की गयी वृद्धि वापस लेने की मांग की. डीजल प्रति लीटर तीन रूपए, एलपीजी सिलेंडर 50 रूपए और केरोसिन दो रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.

आलोचनाओं से घिरी कांग्रेस ने पार्टी शासित राज्यों से सीमाशुल्क घटाने को कहा है. उसने कहा है कि सभी राज्य सरकारें अपनी वित्तीय क्षमता के मुताबिक करों में कमी कर सकती हैं.

Advertisement

ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करने वाली भाजपा ने सरकार पर आम आदमी के परेशानियों के प्रति संवेदनाशून्य बनने और आर्थिक आपातकाल लगाने का आरोप लगाया.

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संप्रग पर दसवीं बार ईंधन के दाम बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ नारे के साथ सत्ता में आयी थी लेकिन अब वह आम आदमी के परेशानियों को लेकर संवदेनाशून्य हो गयी है. वामदलों-माकपा, भाकपा, आरएसपी और फारवर्ड ब्लाक ने भी अपनी सभी इकाइयों से देश भर में हड़ताल, प्रदर्शन आदि शुरू करने का निर्देश दिया है.

संप्रग के दूसरा सबसे बड़े घटक तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें केंद्र से फैसले से पीड़ा हुई है और उन्होंने उससे एलपीजी के दाम घटाने का अपील की. पश्चिम बंगाल में उन्होंने प्रति एलपीजी सिलेंडर पर से 16 रूपए घटा दिया है.

समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर संप्रग सरकार से समर्थन वापसी की चेतावनी दी. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भी केंद्र की आलोचना की है. कई अन्य दलों और प्रमुख नेताओं ने भी केंद्र के इस कदम की निंदा की.

Advertisement
Advertisement