आस्ट्रेलिया में एक भारतीय की हत्या के सिलसिले में अधिकारियों ने आज एक दम्पति को गिरफ्तार किया है. इस भारतीय का आंशिक रूप से जला शव बीते साल दिसम्बर में न्यू साउथ वेल्स रिवरिना में सड़क किनारे पाया गया था.
पुलिस ने कहा कि 23 वर्षीय एक युवक और उसकी बीस वर्षीय पत्नी को सिडनी के सेंस साउची में दो अलग अलग पतों से आज सुबह 11 बजे के आसपास गिरफ्तार किया गया. इनकी अभी पहचान नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि बीते साल 29 दिसम्बर को रंजोध सिंह का शव ग्रिफिथ के पास विलब्रिगे में विल्गा रोड के किनारे पाया गया था. रंजोध का शव मिलने से तीन दिन पहले उसे अंतिम बार ग्रिफिथ की सड़कों पर देखा गया था.