मुंबई की एक अदालत ने अभिनेता राजा चौधरी और उनकी अभिनेत्री महिला मित्र श्रद्धा शर्मा को जमानत दे दी. इन दोनों को सार्वजनिक क्षेत्र में झगड़ा करके उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के अनुसार नशे में धुत्त राजा कल रात उपनगरीय ओशिवाडा स्थित आवासीय सोसाइटी में शर्मा के फ्लैट पर पहुंचा. वहां दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद राजा ने शर्मा पर हमला किया. पड़ोसियों और सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने शर्मा की चीखने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों को ओशिवाडा थाने ले जाया जा रहा था इसके बावजूद सड़क पर भी दोनों झगड़ते रहे और उन्होंने पुलिस कांस्टेबल की बातों पर ध्यान नहीं दिया.
चौधरी और शर्मा दोनों को यहां मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद अदालत ने दोनों को चार-चार हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी.